Thu. Jan 16th, 2025

*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक 11-05-2020*

*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* के आदेश के क्रम में “कोरोना, वायरस” जिसके संक्रमण से बचाव/नियंत्रण के दृष्टिगत मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व दिलीप कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 11-05-2020 को राधेश्याम राय प्रभारी निरीक्षक थाना मोहाना के नेतृत्व में निषेधाज्ञा/लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मोहाना पुलिस द्वारा अभियुक्तगण (1) रहीश मोहम्मद पुत्र मकवूल (2) सरताज आलम पुत्र झिन्नन आलम (3) हुसैन अहमद पुत्र सब्बीर अहमद साकिन कारीदह थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर (4) गोविन्द कुमार पुत्र वृजलाल (5) रविन्द्र कुमार पुत्र वृजलाल साकिन जुड़ावनजोत थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के विरूद्ध मु0अ0सं0 78/2020 धारा 188/269/270 भादवि0 व धारा 3 महामारी अधिनियम व धारा 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की गयी ।

*विजयकुमारमिश्र की रिपोर्ट*

Related Post