Thu. Jan 16th, 2025

*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक 11-05-2020*

*थाना बांसी पुलिस द्वारा निषेधाज्ञा/लॉकडाउन/सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले 10 अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत, 02 अभियुक्तों को धारा 151/107/116 सीआरपीसी मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया एवं 01 वाहन को सीज कर 09 वाहनों से 13000 रू का ई-चालान किया गया ।*

*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* के आदेश के क्रम में “कोरोना, वायरस” जिसके संक्रमण से बचाव/नियंत्रण के दृष्टिगत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व श्री राजेश कुमार तिवारी क्षेत्राधिकारी बांसी के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 11-05-2020 को शैलेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक बांसी के नेतृत्व में बांसी पुलिस द्वारा *निषेधाज्ञा/लॉकडाउन/सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले 10 व्यक्तियों के विरुद्ध मु0अ0सं0 109/2020 धारा 188/269/270 भादवि0 व 3 महामारी अधिनियम व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की गयी तथा शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत उ0नि0 जीवन त्रिपाठी द्वारा 02 अभियुक्तों को धारा 151/107/116 सीआरपीसी मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया एवं निषेधाज्ञा/लॉकडाउन का उल्लंघन कर फर्राटा भरने वाले 01 वाहन को सीज कर 09 वाहनों से 13000 रू का ई-चालान किया गया ।*

*सीज वाहन का विवरण-*
01 – मोटर साइकिल सुपर स्पलेन्डर बिना नम्बर प्लेट ।

*विजयकुमारमिश्र की रिपोर्ट*

Related Post