Wed. Jan 15th, 2025

*हाईस्कूल ,इंटरमीडिएट कॉपियों का मूल्यांकन आज से*

गोरखपुर। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश आराधना शुक्ला लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर गोरखपुर एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में ज्वाइंट डायरेक्टर माध्यमिक शिक्षा परिषद योगेंद्र नारायण सिंह डीआईओएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया सहित अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करते हुए कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा समय से संपन्न कराने के बाद कोविड-19 संक्रमण महामारी के वजह से मूल्यांकन का कार्य स्थगित कर दिया गया था लेकिन 25 अप्रैल से ग्रीन जोन वाले जनपदों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए मूल्यांकन सकुशल संपन्न हो रहा है जो अब तक 40% मूल्यांकन का कार्य संपन्न हो चुका है जिन जनपदों में मूल्यांकन कार्य प्रारंभ नहीं हुआ था उनमें से एक गोरखपुर भी सम्मिलित था लेकिन अब गोरखपुर में आज से मूल्यांकन का कार्य संपन्न कराया जायेगा उसकी समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग करते हुए प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद ने ज्वाइंट डायरेक्टर व डीआईओएस से कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए निष्पक्ष हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन कराया जाए जिससे मूल्यांकन के बाद परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सके और छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो उसका पूरा ध्यान रखा जाए।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464