*प्रेस नोट दिनांक 12.05.2020*
*चोरी की योजना बनाते 07 अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से माल बरामद ।*
*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* के निर्देशन में एवं मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक व दिलीप कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 12-05-2020 को समय 03:50 प्रात: थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर पुलिस व एस0ओ0जी0 सिद्धार्थनगर की संयुक्त टीम परसा तिराहे पर मौजूद होकर, क्षेत्र में घटित घटनाओं तथा चोरी के संबंध में आपस में वार्ता कर रहे थे कि मुखबीर खास आकर सूचना दिया कि साड़ी प्राथमिक विद्यालय के पास 07 व्यक्ति बैंठे हैं जो संदिग्ध लग रहे हैं तथा यह प्रतीत हो रहा है कि चोरी करने की योजना बना रहे हैं । उक्त सूचना पर तत्समय थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर पुलिस मय एस0ओ0जी0 सिद्धार्थनगर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर बताये गये स्थान पर पहुंचकर, मौके पर मौजूद व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया जाने लगा परन्तु संयुक्त टीम द्वारा चारों तरफ से घेर कर पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियों से नाम-पता, पूछकर भागने के संबंध में पूछा गया तो बताये के हम सब चोरी करने के लिए इकट्ठा हुए हैं । आज-कल बन्द घरों में पानी का मोटर आसानी से चोरी कर लेते हैं । जामातलाशी ली गयी तो अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद पेचकस, एक अदद रिंच, एक अदद पिलास बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा नोवेल कोरोना महामरी से बचाव का कोई उपाय/निर्देशों का पालन न करते हुये एकत्र होकर चोरी करने की योजना बना रहे थे । कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त चोरों / अभियुक्तगणों के निशादेहीं पर भिन्न- भिन्न स्थानों पर पूर्व में चोरी किये गये 05 अदद टूल्लू पम्प, 01 अदद सबमर्सिबल पम्प व 01 अदद सोलर पैनल बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर पर मु0अ0सं0 125/2020 धारा- 41/411/401/413/188/269 भादवि0 व धारा- 03 महामारी अधिनिमय तथा धारा- 51(ख) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।*
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1- अन्तिम कुमार पुत्र रतन सा0 मो0 सिविल लाइन थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- नसीम पुत्र निजामुद्दीन सा0 सिसहनिया थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- फैयाज पुत्र मुस्तफा सा0 सिसहनिया थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- राज अली पुत्र अब्बास अली सा0 काशीराम आवास थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
5- सूरज पुत्र राजेश वर्मा सा0 सिविल लाइन थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
6- आरिफ पुत्र मो0 अली सा0 सिसहनिया थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
7- फजल पुत्र शमशेर सा0 आजादनगर थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1- राजेन्द्र बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना/कोतवाली व जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- पंकज पाण्डेय उ0नि0 प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद-सिद्धार्थनगर ।
3- जयप्रकाश दूबे उ0नि0 थाना/कोतवाली व जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- राजेश कुमार तिवारी उ0नि0 थाना/कोतवाली व जनपद सिद्धार्थनगर ।
5- आरक्षी दिलीप द्विवेदी सर्विलांस टीम सिद्धार्थनगर ।
6- आरक्षी विवेक मिश्र सर्विलांस टीम सिद्धार्थनगर ।
7- आरक्षी अवनीश कुमार सिंह एसओजी टीम सिद्धार्थनगर ।
8- आरक्षी पवन कुमार तिवारी एसओजी टीम सिद्धार्थनगर ।
9- आरक्षी मृत्युंजय कुशवाहा एसओजी टीम सिद्धार्थनगर ।
10- आरक्षी अखिलेश यादव एसओजी टीम सिद्धार्थनगर ।
11- आरक्षी आनन्द यादव एसओजी टीम सिद्धार्थनगर ।
12- आरक्षी मंजीत कुमार सिंह थाना/कोतवाली व जनपद सिद्धार्थनगर ।