Thu. Jan 16th, 2025

*प्रेस नोट*
*दिनांक 12-05-2020*

*थाना त्रिलोकपुर, पुलिस ने 20 वर्ष पुराने जमीनी विवाद को समझौते के आधार पर कराया निस्तारित ।*

*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* के आदेशानुसार “शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण व जनसुनवाई” के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में,मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण व श्री महेंद्र सिंह देव, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 12-05-2020 को काशी प्रसाद पुत्र माता प्रसाद ग्राम कठौतिया राम थाना त्रिलोकपुर सिद्धार्थनगर द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र जिसमें उपेंद्र कुमार पुत्र महीपत के मध्य 20 साल पुराना जमीन सम्बंधी विवाद है, जिस पर रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर गांव के संभ्रांत व्यक्तियों के समक्ष सूझ-बूझ के साथ दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर इनके मध्य 20 वर्ष पुराने जमीनी विवाद को निस्तारित कराया गया ।blank

Related Post