Thu. Jan 16th, 2025

*सिद्धार्थनगर*
*12 मई 2020*
*मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी द्वारा वीडियों कान्फ्रसिंग के माध्यम से जनपद में कराये जा रहे मनरेगा के कार्यो हेतु प्रवासी श्रमिकों के बनाये गये जाॅब कार्ड-कार्ड की समीक्षा की गई*

मुख्यमंत्री जी ने प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिये जाने हेतु प्राथमिकता के आधार पर प्रवासी मजदूरों का जाॅब कार्ड बनवाने का निर्देश दिया तथा साथ रोजगार सेवको के माध्यम से मस्टर रोल/उपस्थिति व्हाटसएप मोबाइल के माध्यम से भेजने हेतु प्रोत्साहित भी किया गया। जनपद सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों के 25270 नये जाॅब कार्ड बनाकर प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। जनपद में जो भी लोग बाहर से आ रहे है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर उनका जाॅब कार्ड बनाकर उन्हें रोजगार प्रदान किया जा रहा है।

*विजयकुमारमिश्र की रिपोर्ट*
*संपादक न्यूज़ 17इंडिया.इन*

Related Post