*ब्रेकिंग न्यूज़*
*आखिरकार पकड़ा गया उत्पाती बंदर जो नौसढ़ में कइयों को काट व खरोच कर घायल किया था*
*इस मनबढ़ बंदर को कड़ी मस्कत के बाद बंदर पकड़ने वाली टीम ने पकड़ा*
*अब नौसढ़ क्षेत्र के कई मोहल्ले में इस बंदर का खौफ हुआ समाप्त*
गोरखपुर। वार्ड नंबर 19 में इन दिनों एक बंदर ने आतंक मचा रखा था। बताते चले कि एक बंदर जो कि यादव टोला, पासवान ढाला, पंचायत भवन, बेलदारी टोला, और आसपास के क्षेत्रों में अपना आतंक मचा रखा था। बेलदारी टोला के पवन पुत्र सुराली उम्र लगभग 30 वर्ष को बंदर ने काट लिया था। बंदर ने पवन के हाथ मे दौड़ाकर काट लिया था। हालांकि पवन ने जिला अस्पताल में जाकर दवा और सुई लगवा लिया था हरिजन बस्ती के अमरेश चन्द पुत्र प्रभुनाथ उम्र 48 वर्ष को भी बंदर ने ऊपर कूद कर घायल कर दिया था।शैलेश पुत्र ऋषि उम्र लगभग 27 वर्ष को बंदर ने हाथ मे खरोंच कर घायल कर दिया था। गुप्ता टोला के रवि गुप्ता पुत्र रामचरन उम्र 25 वर्ष घर पर सोते समय हमला कर दिया था। बंदर के आतंक की सूचना नौसड वार्ड के लोगो ने पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण मोहन यादव उर्फ लल्लू पहलवान से किया। पार्षद प्रतिनिधि ने तत्परता के साथ ही लोगो की जान की सुरक्षा को देखते हुए इसकी सूचना मेयर सीताराम जैसवाल को दिया । मेयर सीताराम जैसवाल ने वन विभाग से बात कर जल्द ही बंदर को पकड़ने का आश्वासन पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण मोहन यादव उर्फ लल्लू पहलवान को दिया।
लेकिन आज दोपहर में पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण मोहन यादव उर्फ लल्लू पहलवान ,बन्दर पकड़ने वाली टीम व मोहल्ले वालों के सहयोग से बन्दर पकड़ने वाली टीम बुलाकर इस बंदर को पकड़ लिया गया हालांकि इस बंदर को पकड़ने में लगभग 8 हजार रुपए लोगो को खर्च करने पड़े। जिसके लिये गांव के लोगो ने आर्थिक सहयोग चंदे के रूप में इकठ्ठा किया था। अब क्षेत्र के लोगो के अंदर उत्पाती बंदर का भय समाप्त हो गया है। इस बंदर को जंगल मे छोड़ दिया जायेगा।