Tue. Jan 14th, 2025

गोरखपुर — वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर डॉक्टर सुनील कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार एसपी साउथ विपुल कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी बांसगांव नितेश कुमार सिंह व बांसगांव थाना प्रभारी सी पी जैशल के नेतृत्व में कौड़ीराम चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ला व एस आई रितेश सिंह मयहमराहियों के साथ कौड़ीराम कस्बे में किया गया पैदल गस्त , तथा लाउडस्पीकर लगाकर लोगों को हिदायत के साथ जागरूक किया जो लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं उनको मास्क वितरित करते हुए हिदायत भी दिए कि बिना मास्क बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें , जिसमें कस्बा वासियों व क्षेत्रवासियों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक भी किया । की इस भयंकर महामारी से बचने के एक ही उपाय है आप लोग अपने अपने घरों में रहें बिना वजह घर से बाहर न जाएं और मास्क का प्रयोग जरूर करें । और शोशल डिस्टेंस का पालन करें ।

Related Post