Mon. Jan 6th, 2025

*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक 13-05-2020*

*थाना जोगिया उदयपुर पुलिस द्वारा आपस में मार-पीट करने वाले 01 अभियुक्त के विरुद्ध एन0सी0आर0 दर्ज कर धारा 151 सीआरपीसी के तहत न्यायालय भेजा गया तथा एक अन्य प्रकरण में 04 दिन से लापता बृद्ध को उनके घर वालों तक पहुचाया गया ।*

*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* के आदेश के क्रम में,मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व राजेश कुमार तिवारी क्षेत्राधिकारी बाँसी के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 13-05-2020 अंजनी कुमार राय थानाध्यक्ष जोगिया उदयपुर में मार-पीट करने वाले के विरुद्ध एन0सी0आर0 पंजीकृत कर 01 अभियुक्त को धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया एवं एक अन्य प्रकरण में मन्द बुद्धी वृद्ध चौधरी पुत्र मोहर अली निवासी ककरहवा थाना मोहाना सिद्धार्थनगर जो थाना स्थानीय क्षेत्र में लावारिस दशा में घूम रहे थे जो कि पिछले 04 दिन से घर से लापता थे को थानाध्यक्ष जोगिया उदयपुर द्वारा पहल करके उनके नाती असलम हुसैन पुत्र अब्दुल मोबीन साकिन मुड़िला पोस्ट चेतिया थाना मिश्रौलिया सिद्धार्थनगर को बुलाकर उनके घऱ भेजा गया ।

विजयकुमारमिश्र संपादक
न्यूज़17इंडिया.इन

Related Post