Thu. Jan 16th, 2025

*सिद्धार्थनगर*
*13 मई 2020/*blank

*मुख्य विकाश अधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण योजनान्तर्गत) डॉ0आम्बेडकर सभागार में विभिन्न प्रकार के योजनाओ को लेकर हुई बैठक*

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण योजनान्तर्गत) मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल सिंह तथा जनपद के समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं0) तथा खण्ड प्रेरकों के साथ डा0 अम्बेडकर सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में बेसलाइन सर्वे 2012 के आकड़ों के आधार पर शौचालय निर्माण/जियोंटैग की समीक्षा, एल0ओ0बी0 प्रथम के आकड़ों के आधार पर शौचालय निर्माण/जियोंटैग की समीक्षा, एल0ओ0बी0 द्वितीय के आकड़ों के आधार पर शौचालय निर्माण/जियोंटैग की समीक्षा, एन0ओ0एल0बी0 के आकड़ों के आधार पर शौचालय निर्माण/जियोंटैग की समीक्षा, ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई,एण्टीलार्वा की दवा का छिड़काव, फागिंग की कार्यो की समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं0) तथा खण्ड प्रेरकों को निर्देश दिया कि प्रत्येक गाॅव में शौचालय निर्माण के कार्यो में प्रगति लाकर निर्माण कार्य पूर्ण कराये। जिन ग्राम पंचायतों में प्रशासन नियुक्त है उन ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराये। प्रत्येक विकास खण्ड में कम से कम 10-10 सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य 15 जुन 2020 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण होना चाहिए। समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं0) अपने कार्यालय में साफ-सफाई तथा निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर ले। मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड भनवापुर, खेसरहा, खुनियावं तथा मिठवल के सहायक विकास अधिकारी (पं0) तथा सम्बन्धित विकास खण्डों में शौचालय निर्माण में सबसे खराब प्रगति वाले 03 ग्राम विकास अधिकारियों के साथ सोमवार को सायं में बैठक आयोजित की जायेगी।

Related Post