Thu. Jan 16th, 2025

*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*
*14 मई 2020*blank

*कोविड-19 महामारी के रोकथाम व बचाव हेतु जनपद के प्रत्येक विकाशखण्ड में बनाया गया कोरोना नियंत्रण कक्ष*

कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु जनपद के प्रत्येक विकास खण्डों में कोरोना नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। विकास खण्डों पर स्थापित कोरोना नियंत्रण कक्ष कक्ष में 20 कर्मचारियों की ड्यिूटी लगायी गयी है। विकास खण्डों पर स्थापित कन्ट्रोल रूम के कर्मचारियों द्वारा होम क्वारेन्टाइन के लोगो एवं निगरानी समिति के अध्यक्षांे से बात कर प्रवासी कामगारों/श्रमिकों का डाटा फीडिंग का कार्य किया जायेगा।

*विजयकुमारमिश्र की रिपोर्ट*

Related Post