Thu. Feb 6th, 2025

जनपद-महराजगंज / थाना फरेन्दा पुलिस द्वारा 08 नफर वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

कार्यालय पुलिस अधीक्षक/जनपद महराजगंज- दिनांक- मार्च- 31, 2021

जनपद-महराजगंज / थाना फरेन्दा पुलिस द्वारा 08 नफर वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तारblank blank

अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना फरेन्दा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अलग-अलग मुकदमों के वांछित 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया ।

*अभियुक्त का नाम पता*
1. लक्ष्मण उर्फ सिपाही यादव पुत्र रामबली यादव उम्र 45 वर्ष दूसरा
2. शत्रुघ्न उर्फ कल्लू यादव पुत्र रामबली यादव उम्र 40 वर्ष तीसरा
3. श्रवण यादव पुत्र परमेश्वर उम्र 20 वर्ष निवासी प्रशांत थाना फरेंदा जनपद महाराजगंज
4. सिकद्दर उर्फ नरेंद्र पुत्र राधेश्याम निवासी महादेवा बुजुर्ग थाना फरेंदा जनपद महाराजगंज
5. बलराम प्रजापति पुत्र संतराम प्रजापति निवासी गणेशपुर थाना फरेंदा जनपद महाराजगंज
6. जगदीश उर्फ बुजुर्ग पुत्र लालू लोहार निवासी मिल गेट कस्बा फरेंदा थाना फरेंदा जनपद महाराजगंज
7. इनामुल हक उर्फ पोलो पुत्र मुलाजिम नि0 निरनाम पूर्वी टोला तिलकहना थाना फरेंदा जनपद महाराजगंज
8. आलम पुत्र नासीर नि0 निरनाम पूर्वी टोला तिलकहना थाना फरेंदा जनपद महाराजगंज

( महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्र मिश्रा की रिपोर्ट…)

Related Post