कैंपियरगंज : युवा संकल्प फाउंडेशन द्वारा मुख्य अतिथि विधायक फतेह बहादुर सिंह की उपस्थथिती में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
News 17 india, April 03, 2021
,कैम्पियरगंज युवा संकल्प फाउण्डेशन कैम्पियरगंज के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह 2021 का भव्य आयोजन मुख्य बाजार के टीचर कालोनी में किया गया। इसके अन्तर्गत बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्षेत्रीय विभूति सम्मान और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक फतेह बहादुर सिंह और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष साधना सिंह रहीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इसके बाद गणेश वन्दना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुवात हुई, इसके बाद उरी अटैक के नाटक में बच्चों द्वारा किये गए शानदार अभिनय ने सभी के आंखों में आँसू भर दिया, छोटी बच्ची समीक्षा द्वारा किये नृत्य ने पूरे सभा को मनमुग्ध कर दिया।
क्षेत्रीय विभूति सम्मान का सम्मान असिस्टेंट प्रोफेसर में चयन होने के लिए दिनेश सहानी को, सी ए बनने के लिए अनूप जायसवाल को, ताइकण्डो में नेशनल पर खेलने के लिए शिवांश वर्मा को, आई आई टी में चयन होने के लिए मुकुल जायसवाल को, लौकिहवा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र चौधरी को 11 बच्चों को सैनिक स्कूल में चयन कराने के लिए और कोरोना संकट में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राजस्व निरीक्षक गिरिजादत्त पाण्डेय को कोरोना योद्धा सम्मान प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि फतेह बहादुर सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही है लेकिन उचित मंच ना मिलने का कारण यहां के बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नही कर पाते थे लेकिन युवा संकल्प फाउण्डेशन द्वारा प्रतिवर्ष भव्य आयोजन करा कर बहुत ही प्रंशनीय कार्य किया जा रहा है इसके द्वारा क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभा सामने आएगी इससे उनके हौसले और भी मजबूत होंगे और वो आगे बढ़ पाएंगे।
संस्था के अध्यक्ष मोहित कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा संकल्प फाउंडेशन समाज में और बेहतर करने के लिए पिछले 3 वर्षों से लगातार कार्य कर रही है इसी क्रम में क्षेत्र के प्रतिभाओं को मंच देने के लिए और हम सभी का मान बढ़ाने वाले कर्मवीरों को पुरस्कृत करने के लिए यह आयोजन किया गया, उन्होंने सभी सहयोगियों को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।कवि सम्मेलन में गोरखपुर की मशहूर कवयित्री आकृति विज्ञा अर्पण, शिवांगी पाठक जूही, सलीम मजहर और अमर हिंदुस्तानी द्वारा शानदार प्रस्तुति से सभी श्रोताओं का दिल जीत लिया। फागुन के गीतों पर लोगों ने खूब नृत्य किया और गजलों को सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए।
कार्यक्रम का संचालन आर जे अनुराग और अमित जायसवाल प्रियेश द्वारा किया गया। ज्यूरी मेम्बर विवेक अस्थाना, बलवन्त और कविता यादव द्वारा अनुपमा मिश्रा को प्रथम, संध्या व मुस्कान सहानी को द्वीतीय और सूरज शर्मा को तृतीय पुरस्कार को घोषित किया। विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर नितिन मातनहेलिया होली मिलन समारोह के मुख्य प्रायोजक डीपी मोटर्स,पंकजमातनहेलिया,ओम प्रकाश जयसवाल,ब्लाक प्रमुख निर्मला देवी,अनिल अग्रहरी सांसद प्रतिनिधि,बंशीधर जायसवाल,बंम भोले शाही, राजेश सिंह,राधेश्याम जायसवाल,गुड्डू यादव पूर्व प्रधान,अरुण श्रीवास्तव,अंकित श्रीवास्तव,रणजीत सिंह पिंटू,जेयन मिश्रा,आशीष अग्रहरी भारतीय किसान यूनियन मंडल महामंत्री गोरखपुर मंडल,चंद्र प्रकाश अग्रहरि अखिल भारतीय अग्रहरी समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,अभिषेक कुमार अग्रहरी अखिल भारतीय अग्रहरी समाज के मंडल प्रभारी गोरखपुर, तथा युवा संकल्प फाउण्डेशन के अध्यक्ष मोहित कुमार,बलराम जायसवाल,सोंनू गुप्ता,आशुतोष,अमित जायसवाल प्रियेश,शिव वर्मा, आशीष जायसवाल,पंकज श्रीवास्तव,शुभम अग्रहरि,प्रेम चौरसिया, गिरजेश वरुण, विशाल वर्मा,सन्नी मोदनवाल,राजा सिंह,नीरज जायसवाल,सुरेश मौर्या,प्रभकार अग्रहरि,संजय राय उपस्थिति रहे।
इस कार्यक्रम के प्रायोजक बचत सुपर बाजार,डीपी मोटर्स, मनोकामना ट्रेडर्स, परशुराम भट्ट,हरि ओम पूजा किट,पवन किराना भण्डार, राधेश्याम जायसवाल, उमेश किराना, मोले किराना, दीप ज्वेलर्स,प्रणव जायसवाल दीनदयाल वर्मा, दिलीप किराना स्टोर रहे
संस्था के बलराम जायसवाल ने सभी प्रयाजकों का हृदय से आभार प्रकट किया।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट..)