पीआरओ सेल/सिद्धार्थनगर
दिनांक 04.04.2021
➡️ पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने डेढ़ किग्रा अवैध अफ़ीम के साथ अभियुक्त को दबोचा⬅️
राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के उन्मूलन के संबंध में चलाए गए अभियान के अंतर्गत सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण, प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी, शोहरतगढ़ के निर्देशन में आज दिनाँक 04.04.21 को तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ, उपनिरीक्षक विक्रम अजीत राय, प्रभारी चौकी बढनी सहित पूरी टीम के साथ बढ़नी में कस्टम रोड पर SSB चेक पोस्ट के पास SSB के निरीक्षक श्री जगदीश प्रसाद और उनके फ़ोर्स के साथ वार्ता कर रहे थे, उसी समय एक व्यक्ति नेपाल की तरफ से आता दिखाई दिया और SSB के जवानों के द्वारा रोकने पर मुड़कर वापस भागने लगा, जिसे पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने दौड़ाकर व घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम विमल केसी पुत्र राम बहादुर केसी निवासी मगमा गांव पालिका, वार्ड संख्या 6 थाना वियूँटाकुरा जनपद रुकुम प्रदेश नंबर 6, नेपाल बताया। अभियुक्त की नियमानुसार ली गई जामा तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुआ। अभियुक्त के कब्जे से बरामद हुई इस अफीम की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 23 लाख रुपए आकलित की जा रही है। इस मामले में बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर मु.अप. संख्या: 69/2021 धारा: 8/21/23 NDPS ACT का पंजीकरण कर मामले में आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियोग की विवेचना संपादित की जा रही है।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)