Sun. Apr 20th, 2025

02 नफर वारंटी गिरफ्तार

02 नफर वारंटी गिरफ्तार

दिनांक 05.04.2021 / सिद्धार्थनगर

*राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा* अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा श्री प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन व दिनेश चन्द चौधरी, प्रभारी निरीक्षक चिल्हिया के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 05.04.2021 को चिल्हिया पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त क्रमश: 01. राम तुल्ला पुत्र मकबूल उर्फ मग्गू, 02. करीम पुत्र मकबूल उर्फ मग्गू निवासी महदेवा चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार किया गया ।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)

Related Post