महराजगंज / कर करेत्तर एंव राजस्व संग्रह की मासिक समीक्षा बैठक करते जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल
महराजगंज,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा कैम्प कार्यालय के मीटिंग हाल में कर करेत्तर राजस्व संग्रह एवं प्रर्वतन कार्य सहित वाणिज्यकर ,स्टाम्प एवं रजिस्टेशन,आबकारी,परिवहन,विद्युत देय व नगर निकाय तथा विविध देय की मासिक समीक्षा बैठक की गयी ।
जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में
विद्युत देय को छोड़कर अन्य विभागो द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष वसूली नही होने पर नाराजगी जाहिर की । आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि अवैध शराब के प्रति छापे मारी किया जाय । वन टागियां क्षेत्रो में देशी शराब का कारोबार पनपा है इसे नियंत्रित करें । नगर निकाय ई0ओ0 सिसवा व घुघुली के सफाई ब्यवस्था ठीक नही होने पर गहरी नाराजगी ब्यक्त हुए एक सप्ताह में सफाई ब्यवस्था को ठीक करने का निर्देश दिया । एसडीएम निचलौल का आदेशित किया कि सिसवा की सफाई ब्यवस्था की नियमित जाच कर रिर्पोट प्रस्तुत करें ।
बैठक में अपर जिलाधिकारी कुन्जबिहारी अग्रवाल,ज्वाइन्ट मजिस्टेट तेजा साई सिलम,अपर एसडीएम अविनाश कुमार,फरेन्दा,नौतनवा,निचलौल एसडीएम सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे ।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट..)