पीआरओ सेल-सिद्धार्थनगर
दिनांक 06.04.2021
➡️01 अदद चाकू नाजायज के साथ अभियुक्त गिरफ्तार⬅️
===================
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा* अपराध एवं अपराधियों के उन्मूलन के संबंध में चलाए गए अभियान के अंतर्गत सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण, प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के निर्देशन और तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ के कुशल नेतृत्व में दिनाँक: 05.04.2021 को सायंकाल 20.30 बजे, उप निरीक्षक वीरेंद्र कुँवर, प्रभारी निरीक्षक थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा हमराह हे0.का0. संजीत श्रीवास्तव और का0.रामसेवक यादव, का. पप्पू यादव व का. अखिलेश यादव के साथ चेकिंग के दौरान अभियुक्त राजकुमार पुत्र राम महेश प्रसाद उर्फ विंदु निवासी कठेला जनूबी, टोला हौसिलाबाद थाना ढेबरुआ सिद्धार्थनगर को थाना क्षेत्रान्तर्गत कठेला कोठी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज़ चाकू बरामद हुआ। उक्त बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध धारा: 4/25A ACT का पंजीकरण कर मामले में आवश्यक कार्यवाही संपादित की जा रही है।
( न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा..)