पीआरओ सेल/सिद्धार्थनगर
दिनाँक 07.04.2021
पांच अभियुक्तो के विरुद्ध गैगेस्टर अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही—-
*राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में*“अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत सुरेश रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व राणा महेन्द्र प्रताप सिहं क्षेत्राधिकारी,सदर के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह, थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर द्वारा गैगेस्टर अधिनियम मे पांच अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही —
थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर पर आज दिनांक 07/04/2021 को पांच अभियुक्तो के विरुद्ध गैगेस्टर अभिनियम के अंर्तगत मु0अ0सं0-91/2021 धारा 3(1) गैगेस्टर अधिनियम मे अभियक्त गण गैगलीडर ,1.असलम पुत्र शाह मोहम्मद ग्राम खजुरिया थाना व जनपद सिद्धार्थनगर 2.मो0 रईश पुत्र मो0इश्लाम ग्राम खजुरिया थाना व जनपद सिद्धार्थनगर 3. राजाराम उर्फ़ गोठे पुत्र चन्द्र बली ग्राम खजुरिया थाना व जनपद सिद्धार्थनगर , 4.राजेश कुमार लोधी पुत्र शिवप्रसाद ग्राम बेलसढ थाना व जनपद सिद्धार्थनगर,5.अजय कुमार पुत्र राजाराम उर्फ़ गोठे ग्राम खजुरिया थाना व जनपद सिद्धार्थनगर के विरुद्ध पंजीकृत कर कार्यवाही किया गया।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)