पीआरओ सेल -सिद्धार्थनगर
दिनांक 08-04-2021
पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

आज दिनांक-08-04-2021को श्रीमान मंडलायुक्त बस्ती मंडल बस्ती एवं श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर पहुँचकर आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु नामांकन एवं मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी कार्यालय सिद्धार्थनगर के सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
महोदय द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय जनपद सिद्धार्थनगर स्थित सभागार में जनपद में तृतीय चरण में होने वाले आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु नामांकन एवं मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी में जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर , पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर समस्त उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारीगण जनपद सिद्धार्थनगर व समस्त प्रखंड विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण मौजूद रहे ।
इस दौरान महोदय द्वारा सभीअधिकारियों से उनके तहसील, सर्किल व ब्लॉक क्षेत्रो में आगामी पंचायत चुनाव हेतु नामांकन एवं मतदान केंद्रों पर की तैयारियों का जायजा लिया गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)