कार्यालय संभागीय परिवहन अधिकारी,(प्रशासन) सिद्धार्थनगर दिनाँक-08-04-2021
जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के दृष्टिगत जनपद के स्कूलों के
प्रबंधकों के साथ बैठक आहूत कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन)उ0प्र0 लखनऊ के पत्र संख्या 07/टी आर/निर्वा0/2017-18, 08 अप्रैल 2021 के अनुपालन में आज दिनाँक-08- 04- 2021 को मध्यान 12.00बजे जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में विकाश भवन में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के दृष्टिगत जनपद के स्कूलों के प्रबंधकों के साथ बैठक आहूत की गई। जिसमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्कूलों के प्रबंधकों को यह निर्देश दिया गया है कि समस्त स्कूल के प्रबंधक/प्राचार्य अपने स्कूली बसों को यदि उसमे कोई खराबी है तो मरम्मत कराकर निर्वाचन कार्य हेतु मै चालक नियत समय व स्थान पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उक्त आदेशो की अवहेलना होने पर स्कूल के /प्राचार्य के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी ।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी
(प्रशासन) सिद्धार्थनगर।
प्रतिलिपि:-निम्नलिखित को कार्यवाही हेतु प्रेषित–
01 जिलाधिकारी महोदय सिद्धार्थनगर को सादर अवलोकनार्थ ।
02 संपादक समस्त प्रिंट एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से निःशुल्क प्रकाशन करने हेतु प्रेषित ।
03 सम्भागीय परिवहन अधिकारी/सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन),बस्ती मण्डल-बस्ती ।
04 जिला सूचना अधिकारी को निःशुल्क प्रकाशनार्थ प्रेषित ।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी
( प्रशासन) सिद्धार्थनगर