Fri. Mar 7th, 2025

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2021 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मु0वि0अधि0/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर के साथ सम्पन्न हुआ

सिद्धार्थनगर 08 अप्रैल 2021

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2021 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मु0वि0अधि0/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर के साथ सम्पन्न हुआblank

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2021 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक पुलकित गर्ग की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर के साथ लोहिया कला भवन में सम्पन्न हुआ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मास्टर ट्रेनर को निर्देश दिया कि अपने कक्ष में समय से पहुॅचेगे। तथा कार्मिको को मतदान हेतु रवानगी से लेकर प्रारम्भ कराने तथा मतदान समाप्ति तक समस्त प्रक्रियाओ का पालन करने हेतु प्रशिक्षण देगे। मतदाता सूची, मतपत्र, सुभेदक चिन्ह, मतपत्र लेख, पीठासीन डायरी मतपेटी आदि के बारे प्रशिक्षित करेंगे। मतपेटी प्राप्त करते समय एक बार खोल और बन्द करके देख लेने हेतु अवगत करायेगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की इस बात की जानकारी अवश्य दे कि सदस्य ग्राम पंचायत के लिए सफेद रंग, ग्राम प्रधान हरा रंग, सदस्य क्षेत्र पंचायत नीला व सदस्य जिला पंचायत के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा। इसके अलावा मतदान से संबधित समस्त जानकारियां कार्मिको को दिये जाने हेतु निर्देश दिया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त के अतिरिक्त पी0डी0 सन्त कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य तथा मास्टर ट्रेनर आदि उपस्थित थे।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)

Related Post

You Missed