Wed. Mar 12th, 2025

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2021 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

सिद्धार्थनगर 09 अप्रैल 2021

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2021 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्नblank

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2021 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण कार्यक्रम लोहिया कला भवन में सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक श्री पुलकित गर्ग ने जोनल मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र के बूथो पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं रैम्प, शौचालय, पेयजल, विद्युत, तथा बूथ तक वाहन आदि के बारे में निरीक्षण कर ले तथा बूथो पर जो कमियां है उन्हें पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। जनपद में 174 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गये है जिसमे 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट आरक्षित रखे गये है तथा 22 जोनल मजिस्ट्रेट बनाये गये है जिसमे 02 जोनल मजिस्ट्रेट आरक्षित रखे गये है इन्हें आवश्यकता पड़ने पर निर्वाचन कार्य में लगाया जायेगा। समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले एस0डी0एम0, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत का मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से प्राप्त कर ले। निर्वाचन कार्य में आवश्यकता पड़ने पर स्थानीय स्तर पर इन सभी अधिकारियो से सहयोग प्राप्त किया जायेगा। जिन बूथो का निरीक्षण नही कर पाये है उन बूथो का कल तक निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट संबधित उपजिलाधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध करायेगे।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त के अतिरिक्त डी0सी0मनरेगा संजय शर्मा, डी0सी0एन0आर0एल0एम0 योगेन्द्र चन्द्र भारती, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, जोनल मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)

Related Post