पीआरओ सेल-सिद्धार्थनगर
दिनांक 10-अप्रैल-2021
01अदद नाजायज देशी तमंचा 12 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर मु.अ.सं. 39/21 धारा 3/25 A. Act पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में अरुण चन्द, क्षेत्राधिकारी बाँसी व ब्रम्हा गौड़ प्रभारी निरीक्षक थाना खेसरहा, सि0नगर के कुशल निर्देशन में अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना खेसरहा पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही-
आज दिनांक 10.04.2021 को ब्रम्हा गौड़, प्रभारी निरीक्षक खेसरहा के नेतृत्व में उ0.नि0.अजय कुमार यादव, उप निरीक्षक सुभाष प्रजापति मय हमराह द्धारा अभियुक्त के पास से 1 अदद नाजायज देशी तमंचा 12 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर मु.अ.सं. 39/21 धारा 3/25 A. Act पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।
*‘गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण’ -*
1. छोटू पुत्र महंगी निवासी सुबही कनपुरवा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर
*‘गिरफ्तार करने वाली टीम’*
1.उ0.नि0. अजय कुमार यादव थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर
2.उ0.नि0. सुभाष प्रजापति थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर
2.का. राजालाल निषाद थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर