पीआरओ-सेल/सिद्धार्थनगर
दिनांक :- 11-04-2021
सिद्धार्थनगर / महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र नई किरण का आयोजन कर 01 परिवार को बिखरने से बचाया गया
आज दिनांक 11/04/2021 को महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र नई किरण का आयोजन कर जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा 01 परिवार को बिखरने से बचाया गया
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर* आज दिनांक 11/04/2021 को महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र/नई किरण का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 02 पत्रावलियां विचारार्थ प्रस्तुत हुई तथा सभी पत्रावलियों में दोनों पक्ष उपस्थित हुए । परामर्श के बाद 01 पत्रावली का सफल निस्तारण संभव हुआ । निस्तारण में श्रीमती मंजू सिंह, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, महिला मुख्य आरक्षी सविता सिंह, महिला आरक्षी अंबिका, महिला आरक्षी किरन वर्मा, महिला आरक्षी श्वेता राय, महिला आरक्षी नेहा सिंह एवं महिला आरक्षी प्रतिभा सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
*निस्तारित पत्रावली का विवरण*-
1. सर्ववती पत्नी जयकरण निवासी अकोल्हिया थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)