Thu. Mar 6th, 2025

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में लगे पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल करौंदा मसिना में आयोजित किया गया

जनपद -सिद्धार्थनगर दिनाँक-11-04-2021

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में लगे पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल करौंदा मसिना में आयोजित किया गयाblank blank

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में लगे पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण आज दिनाँक-11-04-2021 को सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल करौंदा मसिना,सिद्धार्थनगर में आयोजित किया गया।

प्रत्येक पाली में 270 पोलिंग पार्टी हेतु 1080 कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण 30 कमरों में 60 मास्टर ट्रेनर के माध्यम से दिया गया। समस्त पीठासीन अधिकारियों को 60 पेज का शार्ट नोट भी उपलब्ध कराया गया।

अब तक कुल 2160 मतदान पार्टियों/8640 मतदान कार्मिको का प्रशिक्षण हो चुका है।

प्रथम पाली में 10 पीठासीन अधिकारी,13 मतदान अधिकारी प्रथम,09 मतदान अधिकारी द्वितीय एवम 06 मतदान अधिकारी तृतीय एवम द्वितीय पाली में 10 पीठासीन अधिकारी,08 मतदान अधिकारी प्रथम,11 मतदान अधिकारी द्वितीय एवम 10 मतदान अधिकारी तृतीय कुल 77 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।

प्रभारी अधिकारी (प्रशिक्षण)
त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन-2021
सिद्धार्थनगर

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)

Related Post

You Missed