Sat. Mar 15th, 2025

➡️निर्वाचन आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज⬅️

पीआरओ-सेल/सिद्धार्थनगर
दिनांक 12.04.2021

➡️निर्वाचन आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज⬅️
===================
राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिप्रेक्ष्य में निर्वाचन आचार संहिता के निर्देशों के मद्देनजर दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण, प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के निर्देशन और तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ के कुशल नेतृत्व में दिनाँक: 10.04.2021 को रामविलास निषाद पुत्र जयराम निषाद निवासी ग्राम खैरी शीतल प्रसाद थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर के विरूद्ध उप निरीक्षक श्री रणविजय सिंह थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा धारा 171 एच, भा.द.वि. का अभियोग दर्ज कराया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी द्वारा निर्वाचन आचार संहिता के निर्देशों की अनदेखी और उल्लंघन करते हुए खैरी शीतल प्रसाद मतदान केंद्र के पास निर्वाचन विषयक पोस्टर लगाया गया था और नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। विद्युत पोल पर लगे हुए पोस्टर को उतरवाकर कब्जे में लिया गया और मौके पर फर्द बनवा कर अभियोग का पंजीकरण करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)

Related Post

You Missed