*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक 19-05-2020*
*जिलाधिकारी दीपक मीणा व एसपी विजय ढुल ने राशन वितरण की समुचित व्यवस्था के बारे में शोरतगढ़ के तहसीलदार को दिए आवश्यक निर्देश*
*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व दीपक मीणा, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा तहसील शोहरतगढ़ में पहुंचकर वहां राशन वितरण आदि के उपायों तथा समुचित व्यवस्था आदि के बारे में तहसीलदार शोहरतगढ़ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया |*