Thu. Jan 16th, 2025

हाथ को स्वच्छ रखने के हैण्डवाँस ट्राली का शुभारंभ
आनन्दनगर ,महराजगंज, कोरोना महामारी को गम्भीरता से लेते हुए आदर्श नगरपँचायत फरेन्दा अध्यक्ष राजेश जयसवाल ने हाथ को स्वच्छ रखने के हर चौराहे पर हैण्ड वाँस ट्राली का शुभारंभ कराया।इस दौरान नगरपँचायत इओ अवधप्रकाश सिंह मोनू पाण्डेय, वरिष्ठ लिपिक
वेद प्रकाश गुप्ता, ध्रुव वर्मा, नँदू पासवान, गौरीशंकर ,राजकुमार, सहित नगरपँचायत कू अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।blank

Related Post