दिनांक 20.04.2021
सिद्धार्थनगर:-जिलाधिकारी दीपक मीणा एवम पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा आइसोलेशन वार्डो का निरीक्षण कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

*दीपक मीणा, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर एवं राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा* नोवेल कोरोना महामारी-2019 के संबंध में जनपद में बनाए गए आइसोलेशन वार्डो का निरीक्षण कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
इसी क्रम में आज दिनांक 20-04-2021 को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर में पहुंचकर वहां पर ड्यूटी में लगाए गए पुलिसकर्मियों से पूछ-ताछ एवं अपने कर्तव्यों को पूरी तनमयता, सजगता एवं सतर्कता के साथ निभाने हेतु निर्देशित किया गया, तथा डॉ0 दशरथ चौधरी कॉलेज आफ फार्मेसी, डीड़ई, बांसी, सिद्धार्थनगर में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में जाकर वहां की चाक-चौबंद सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं का सूक्ष्म निरीक्षण कर संबंधित को निर्देशित किया गया सिद्धार्थनगर-बस्ती बॉर्डर पर रुधौली में बनाए गए कोविड जांच केंद्र, जहां पर बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है, वहां की तैयारियों का जायजा लेकर के संबंधित को निर्देशित किया गया, इसी क्रम में जामिया अहले सुन्नत ख़दीजतुल कुबरा टंड़वा डुमरियागंज में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया गया तत्पश्चात डुमरियागंज में गेहूं क्रय-केंद्र का भी निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया | डॉ0 राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटवा में तथा फारूक अब्दुल्लाह कॉलेज इटवा में तथा राम अवतार मेमोरियल पब्लिक स्कूल इटवा में बनाए गए आइसोलेशन वार्डो का सूक्ष्म निरीक्षण कर संबंधित को निर्देशित किया गया ।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)