दिनांक 23.04.2021
➡️ पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने 6 पेटी अवैध शराब के साथ अभियुक्त को दबोचा⬅️
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा* अपराध एवं अपराधियों के उन्मूलन के संबंध में चलाए गए अभियान के अंतर्गत सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण, प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी, शोहरतगढ़ के निर्देशन और तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक श्री शिवदास गौतम थाना ढेबरुआ व हमराह पुलिस बल तथा SSB के उपनिरीक्षक सुरेश कुमार वरुण व उनकी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में मुखविरी सूचना के आधार पर आज दिनाँक 23.04.2021 को करीब 08.30 बजे नो मेंस लैंड के समीप पिलर संख्या 565/65 (सेमरहवा) से अभियुक्त कमाल अहमद पुत्र वाज़िद अली निवासी ग्राम रेड़वरिया थाना ढेबरुआ सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से कुल 6 पेटी अर्थात 180 शीशी अवैध नेपाली शराब बरामद हुआ। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय में मु.अप. संख्या: 69/2021 धारा: 60/63 ACT का पंजीकरण कर मामले में आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियोग की विवेचना संपादित की जा रही है।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)