दिनांक 23.04.2021 थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
जनपद सिद्धार्थनगर / शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत थाना उसका बाजार पुलिस द्वारा की गयी निम्नलिखित कार्यवाही
*****===================================*****
आज दिनांक 23.04.2021 को *राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थनगर के आदेश पर* एवं सुरेशचन्द रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर व राणा महेन्द्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान में मनोज कुमार सिंह थानाध्यक्ष उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में थाना उसका बाजार पुलिस द्वारा निम्नलिखित कार्यवाही की गयी ।
1.शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत 02 मुकदमे में 5 व्यक्तियों को चालान अन्तर्गत धारा /107/116 सीआरपीसी मे मा. न्यायालय किया गया ।
2.वाहन चेकिंग के दौरान 07 वाहनो से 9000/- रू. ई-चालान किया गया ।
3.कोविड-19 मास्क चेकिंग के दौरान 05 व्यक्तियो से 5000/- रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया ।
*चेकिंग व बरामद करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
2. उ0.नि0.वीरेन्द्र कुमार यादव थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
3. उ0.नि0.पारसनाथ सिंह थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
4. उ0.नि0.नन्दू गौतम थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
5. उ0.नि0. गणेश कुमार थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
6. उ0.नि0. श्रीराम पाल थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
7. हे0.का0. ओमवीर यादव थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
8. हे0.का0. शम्भू यादव थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
9. हे0.का0. राकेश यादव थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
10.का0. सीमान्त यादव थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
11.का0.जयसिंह चौहान थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)