Sun. Mar 16th, 2025

कोविड-19 के दृष्टिगत सांसद राज्यसभा बृजलाल की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा की उपस्थिति में जिलाधिकारी कक्ष में बैठक हुई सम्पन्न

सिद्धार्थनगर 25 अप्रैल 2021

कोविड-19 के दृष्टिगत सांसद राज्यसभा बृजलाल की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा की उपस्थिति में जिलाधिकारी कक्ष में बैठक हुई सम्पन्नblank

कोविड-19 के दृष्टिगत सांसद राज्यसभा श्री बृजलाल की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा की उपस्थिति में जिलाधिकारी कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सर्वप्रथम कोरोना के मरीजो के लिए आॅक्सीजन, उनकी जांच पर चर्चा की की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि यहां पर स्थिति नियत्रंण में है जिससे कि जनपदवासियो को कोई समस्या नही है। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि बाहर से आने वाले लोगो की जनपद के बार्डर पर एंटीजन किट/आर0टी0पी0सी0आर0 किट से जांच की जा रही है। जांच के उपरान्त पाॅजिटिव आने पर उन्हें होम कोरेन्टाइन किया जाता है तथा जिनमे लक्षण प्रतीत होते है उन्हे भी होम कोरेन्टाइन किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें दवाओ की किट भी दी जाती है तथा स्वास्थ्य टीम द्वारा देखभाल की जाती है। अधिक समस्या होने पर उन्हें एम0सी0एच0विंग अस्पताल में भर्ती कराया जाता है।
मा0 सांसद राज्यसभा बृजलाल ने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोग अपनी जांच कराये तथा पाॅजिटिव आने पर कोविड प्रोटोकाल का पालन करे। मा0 सांसद ने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण कोविड पाॅजिटिव व्यक्ति को डाक्टर की सलाह से दवाये लेना चाहिए। लोग घबडाये नही। कोविड-19 से बचाव हेतु हमेशा मास्क पहने, हाथ धोते रहे, सेनेटाइजर का प्रयोग करे, काढ़ा पीते रहे, दो गज की दूरी का पालन करे। मा0 सांसद राज्यसभा बृजलालजी ने बताया कि मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा की गयी घोषणा द्वारा माह मई एवं जून 2021 में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को 05 किलोग्राम निःशुल्क राशन दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि 45 वर्ष से ऊपर आयु वालो को कोविड वैक्सीन लगायी जा रही है। मा0 सांसद राज्यसभा बृजलाल जी ने समस्त जनपदवासियो से अपील करते हुए कहा कि 01 मई 2021 से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाये।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)

Related Post

You Missed