Thu. Jan 16th, 2025

*प्रेस नोट दिनांक 21-05-2020*

*जिलाधिकारी /पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने जय किसान इण्टर कालेज सनई में बने कोरेन्टिन सेंटर का निरिक्षण किया*

*दिनांक 20-05-2020 को सायंकाल विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व दीपक मीणा, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा जय किसान इण्टर कालेज सकतपुर सनई में बने हुये कोरेन्टिंन सेण्टर का निरीक्षण तथा क़स्बा नौगढ़/सिद्धार्थनगर में भ्रमण कर स्थानीय लोगों से नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु लगाये गये लॉकडाउन का अनुपालन करने तथा सायंकाल 07:00 बजे के पश्चात सड़कों पर ना निकलने हेतु हमराह वाहन में लगे हुये पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से संदेश प्रसारित की गयी । इस दौरान बैरियर/गश्त ड्यूटी में लगे हुए पुलिस बल को ब्रीफ किया गया, तथा स्थानीय लोगों से अपने-अपने घरों में बने रहने, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने एवं सदैव मास्क पहनने हेतु अपील की गई।*

Related Post