पीआरओ-सेल/सिद्धार्थनगर
दिनाँक 28.04.2021
24 घण्टे के अन्दर जोगिया उदयपुर पुलिस ने किया घटना का खुलासा, दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय
आज दिनांक 28.04.20 21 को *राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में*, सुरेश चन्द रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व विवेचक अरुण चंद्र, क्षेत्राधिकारी बाँसी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष जोगिया उदयपुर एवं एस0ओ0जी0 की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना जोगिया उदयपुर पर मु0अ0सं0 39/2021 सुसंगत धाराओं में पंजीकृत अभियोग में कार्यवाही करते हुए, 24 घण्टे के अन्दर प्रकरण का खुलासा करता हुए 02 वांछित अभियुक्तों को सूपाराजा भवारी मोड़ से आज समय 11:30 बजे गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय भेजा गया, विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण*
1- पिन्टू पुत्र मकोलर उर्फ राजमन 22 वर्ष ,
2- महेश पुत्र चिनगुद 19 वर्ष साकिनान भगौतापुर थाना जोगिया उदयपुर जनपद सि0 नगर,
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1- पंकज कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष थाना को0 जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर |
2- प्रभारी जीवन त्रिपाठी, प्रभारी एस0ओ0जी, जनपद सिद्धार्थनगर |
3- उ0नि0 भीम सिंह, थाना को0 जोगिया उदयपुर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- म0हे0का0 वीरांगना मिश्रा, थाना जोगिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
5- हे0का0 राजीव शुक्ला, एसओजी टीम सिद्धार्थनगर |
6- हे0का0 आनन्द यादव, एसओजी टीम सिद्धार्थनगर |
7- का0 वीरेन्द्र त्रिपाठी, एसओजी टीम सिद्धार्थनगर |
8- का0 पवन तिवारी, एसओजी टीम सिद्धार्थनगर |
9- का0 अखिलेश यादव, एसओजी टीम सिद्धार्थनगर |
10- का0 मृत्युंजय कुशवाहा, एसओजी टीम सिद्धार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)