*सिद्धार्थनगर*
*21 मई 2020/*
*दिव्यांगजनों के पर्नुवास हेतु सेवायोजको को पुरस्कार व योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिये जाने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक हुई सम्पन्न*
मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग को बैठक में सोशल डिस्टेसिंग व मूकबधिर बच्चों एवं दिव्यांग मित्र ग्रुप की विशेषता के बारे में जिला दिव्यांग जनशस्कतीकरण अधिकारी द्वारा पुरस्कार नियमावली व योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। सदस्य राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड उ0प्र0 द्वारा बताया गया कि दिव्यांगजनों के पुर्नवास हेतु सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाये जाने हेतु दिव्यांगजनों द्वारा बने स्वयं सहायता समूहों को मनरेगा के बार्ड निर्माण का कार्य दिया जाय तथा दिव्यांगजनों हेतु जनपद में विशेष विद्यालय खोले जाने हेतु भूमि आवंटन पर विचार किया गया। बैठक में कु0 मोनी वर्मा ने दिव्यांगों हेतु खेल कूद उपकरणों की प्रबन्ध व सांस्कृतिक व संगीत आदि में आरक्षण दिये जाने का अनुरोध किया गया तथा श्रीमती सुदामा देवी ने बैठक में कहा कि दिव्यांगों के कल्याण कार्य करने पर प्रोत्साहन व प्रमाण-पत्र दिये जाने का भी अनुरोध किया गया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जुबैर, सर्वजीत, आनन्द कुमार आदि लोग उपस्थित थे।