पीआरओ सेल-सिद्धार्थनगर
दिनांक 28.04.2021 थाना मिश्रौलिया
थाना मिश्रौलिया-सिद्धार्थनगर/ मु0अ0सं0 42/ 21 धारा 323 504 452 336 427 आईपीसी का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर राम अभिलाष त्रिपाठी के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुरेश चंद्र रावत के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी इटवा रमेश चंद पांण्डेय एवं प्रभारी निरीक्षक मिश्रौलिया अजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 28.4.21 को मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांक्षित अभियुक्त थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर को गठित की गई टीम द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
कारण – मुकदमा अपराध संख्या 42/ 21 धारा 323 504 336 452 427 आईपीसी से संबंधित वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण -*
1. हबीबूरहमान पुत्र अतिकुरहमान ग्राम मधुवापुर कला थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर।
2. जियाउरहमान पुत्र अतिकुरहमानग्राम मधुवापुर कला थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर।
3. इजहार अहमद पुत्र शफात ग्राम मधुवापुर कला थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1- प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह
2. उप निरीक्षक हरेंद्र कुमार शुक्ला
3. हेडकांस्टेबल सुरेश यादव
4.हेडकांस्टेबल शमशेर अहमद खां
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)