सिद्धार्थनगर 29 अप्रैल 2021
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवम प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक पुलकित गर्ग की उपस्थिति में मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शाान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर को मतगणना कराये जाने के संबध में प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक पुलकित गर्ग की उपस्थिति में लोहिया कलाभवन में सम्पन्न हुआ।
मतगणना कराये जाने के संबध में रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर तथा मास्टर प्रशिक्षको को परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विंकास अभिकरण सन्त कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीपीटी के माध्यम से सभी विन्दुओ की जानकारी दी गयी। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी लोगो को बताया कि मतगणना क्रमवार ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य की मतगणना की जायेगी। आप सभी लोगो का दायित्व है कि मतगणना निष्पक्ष कराये। मतगणना समय से शुरू कराये जाने का भी निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षण अवधेश नारायण मौर्य, डी0सी0एन0आर0एल0एम0 योगेन्द्र लाल भारती, तथा समस्त रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर उपस्थित थे।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)