Thu. Jan 16th, 2025

*सिद्धार्थनगर*
*21 मई 2020*
*मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश योगी आदित्यनाथ जी ने/वीडियो कॉफ्रेंसिंग के द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह से उनके रोजगार कार्यों के प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की*

आज प्रातः मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से उनके द्वारा रोजगार के सम्बन्ध में कार्यो की प्रगति की जानकारी प्राप्त की गयी। मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी समूह के सदस्यों से कहा कि स्वावलम्बी बनने के लिए सरकार द्वारा और रिवाल्वंग फन्ड दिया गया है। सभी लोग अपने सक्रिय समूह जो वर्तमान में कार्य कर रहे है कार्यो में प्रगति लाने का प्रयास करे।
जनपद सिद्धार्थनगर में 03 माह पुराने 639 स्वयं सहायता समूहों को रू0 95.85 लाख का रिवाल्विंग फण्ड तथा 06 माह पुराने स्वयं सहायता समूहों केा सामुदायिक निवेश की रू0 533.50 लाख की धनराशि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा अवमुक्त किया गया।blank

Related Post