दिनांक 30-04-2021
पीआरओ सेल/ जनपद सिद्धार्थनगर
अधिवर्षता आयु पूर्ण कर चुके 03 पुलिसकर्मियों को उनके सेवानिवृत्ति पर पुष्पमाल, शाल, धर्मग्रन्थ आदि देकर सुखद तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना कर विदा किया गया
आज दिनांक 30.04.2021 को *सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा* पुलिस लाइन्स स्थित सभागार कक्ष में आयोजित विदाई समारोह में आज अधिवर्षता आयु पूर्ण कर चुके 03 पुलिसकर्मियों को उनके सेवानिवृत्ति पर पुष्पमाल, शाल, धर्मग्रन्थ आदि देकर उक्त कर्मियों की सुखद तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना कर विदा किया गया | उक्त अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक श ब्रह्मदेव उपाध्याय एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
*सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों का नाम*-
01- उप-निरीक्षक नियाज़ अहमद, नियुक्ति लोटन/रिजर्व पुलिस लाइन्स जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- उप-निरीक्षक रामअचल यादव, नियुक्ति पथरा बाज़ार/रिजर्व पुलिस लाइन्स जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- उप-निरीक्षक शंकर प्रसाद जायसवाल,नियुक्ति जोगिया उदयपुर/रिजर्व पुलिस लाइन्स जनपद सिद्धार्थनगर।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)