*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक-21-05-2020*
*पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के दिशा निर्देश पर थाना त्रिलोकपुर में आशा बहू के साथ बदसलूकी करने वाले दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायलय*
*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* द्वारा “अपराध की रोकथाम तथा महिलाओं का हो सम्मान” के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में महेंद्र सिंह देव, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज व रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर के कुशल निर्देशन में आज चौकी प्रभारी बिस्कोहर कन्हैया लाल मौर्य द्वारा कस्बा बिस्कोहर में आशा बहू के साथ बदसलूकी करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरण
1. लालमन पुत्र नान बाबू यादव
2. लीलाराम पुत्र नान बाबू निवासीगण बिस्कोहर थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।