सिद्धार्थनगर 02 मई 2021
मतगणना दिवस के दिन जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा जनपद के समस्त मतगणना स्थलो/केन्द्रो का निरीक्षण किया गया

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2021 को सकुशल, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए आज मतगणना दिवस के दिन जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा जनपद के समस्त मतगणना स्थलो/केन्द्रो का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा ने मतगणना स्थलो/केन्द्रो पर तैनात पुलिस बल के जवानो को सुरक्षा व्यवस्था हेतु कड़े निर्देश दिये। मतगणना प्रारम्भ होने से पूर्व सभी मतगणना केन्द्रों पर प्रत्याशियों, एजेन्टो तथा संबधित कर्मचारियो की थर्मल स्कैनिंग की गयी । जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक मीणा ने सभी लोगो को कोविड-19 के प्रोटोकाॅल के अनुसार मास्क लगाने, दो गज की दूरी का पालन करने तथा सेनेटाइर एवं हाथ थोते रहने हेतु निर्देश दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव जीतने वाले सभी प्रत्याशियो को निर्देश दिया कि कोई भी जुलूस नही निकालेगा।
(News 17 india chief editer vijay kumar mishra….)