Tue. Mar 18th, 2025

जिला सयुंक्त चिकि0, सिद्धार्थनगर एल2 फैसिलिटी एम0सी0एच0 विंग में कोविड-19 संक्रमण के कारण 4 मरीजो की हुई मृत्यु..

सिद्धार्थनगर 04 मई 2021

जिला सयुंक्त चिकि0, सिद्धार्थनगर एल2 फैसिलिटी एम0सी0एच0 विंग में कोविड-19 संक्रमण के कारण 4 मरीजो की हुई मृत्यु..blankblank

आज दिनांक 4 मई 2021 को एल2 फैसिलिटी एम0सी0एच0 विंग, जिला सयुंक्त चिकित्सालय, सिद्धार्थनगर में 4 मरीजों की मृत्यु कोविड-19 संक्रमण के कारण उत्पन्न एवं अत्यंत गंभीर अवस्था,व स्वांस लेने में तकलीफ एवं हृदयगति रुकने के कारण हुई है।

उक्त से संबंध में उपरोक्त 4 भर्ती मरीजों की मृत्यु आक्सीजन की कमी के कारण नही हुई है। एल2 फैसिलिटी एम0 सी0 एच0 विंग, जिला सयुंक्त चिकित्सालय सिद्धार्थनगर में पर्याप्त मात्रामें आक्सीजन उपलब्ध है और अन्य समस्त जीवन रक्षक दवाएं प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है।

उपरोक्त मृत मरीजो को कोविड-19 के गाइड लाइन का अनुश्रवण कराते हुए जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण की उपस्थिति में मृत मरीजो के परिजनों के समन्वय स्थापित कर शव स्थल पर शव वहां से पहुचाया जा रहा है।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)

Related Post