Thu. Jan 16th, 2025

*प्रेस नोट दिनांक-22-05-2020*

*उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 (द्वितीय संशोधन) विनियमावली-2020*के *अन्तर्गत लॉकडाउन का उल्लंघन किये जाने पर, सार्वजनिक स्थान/घर के बाहर मुखावरण(मास्क,गमछा,रूमाल या दुपट्टा/स्कार्फ) न पहनने पर, थूकने पर, दुपहिया वाहन पर बिना अनुमति एक से ज्यादा सवारी चलने पर जुर्मानें का प्रावधान है, जो रु0 100/- से शुरू होकर रु0 1000/- तक होगा । दुबारा गलती करने पर जुर्माने की राशि बढ़ जाएगी*

*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* द्वारा जनपदवासियों से अपील की गई है कि लॉकडाउन के शर्तों का अक्षरश: अनुपालन करें तथा अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले । उपरोक्त उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 (द्वितीय संशोधन) विनियमावली-2020 का जिस किसी के द्वारा उल्लंघन किया जाएगा उसके विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी । इस विनियमावली-2020 का कड़ाई से अनुपालन हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारीगण/समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देशित किया गया है ।

*नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के दृष्टिगत सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान किये गये सराहनीय कार्य का विवरण :-*

1. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 30855 व्यक्तियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराया गया ।

2. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 512 कुंतल सूखा राशन जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया गया ।

3. जनपदीय पुलिस द्वारा बाहर राज्य से आये हुये प्रवासी कामगारों में 6480 भोजन/लंच पैकट उपलब्ध कराया गया ।

4. यू0पी0-112 द्वारा 43 महिलाओं/व्यक्तियों को इवेन्ट्स पर पहुंचकर उनको घर पहुंचाया गया है ।

5. जनपदीय पुलिस द्वारा 46 परिवारों में सहायता मांगने पर दवाइयां उपलब्ध कराया गया है ।

6. जनपदीय पुलिस द्वारा पुलिसकर्मियों, होमगार्ड्स/पी0आर0डी0/ग्राम-प्रहरियों में 22250 मास्क 13100 गलव्स तथा 650 लीटर सैनिटाइजर का वितरण किया गया ।

7. जनपदीय पुलिस द्वारा आम जनमानस में 20300 मास्क 7650 गलव्स तथा 1880 लीटर सैनिटाइजर का वितरण किया गया ।

8. जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थानान्तर्गत स्थित वृद्धाश्रम/अनाथालय/अपना घर में नियमित रूप से पहुंचकर उनकी हर सम्भव सहायता की गयी है ।

9. जनपद के समस्त थानों/पुलिस कार्यालय व रिजर्व पुलिस लाइन्स में हैण्ड्सफ्री सैनिटाइजर मशीन लगाये गये है । जिससे प्रत्येक पुलिसकर्मी/फरियादी सर्वप्रथम अपने हाथ को धुलकर ही प्रवेश करते है ।

10. जनपदीय पुलिस के समस्त थानों/पी0आर0वी0 वाहनों में लगे हुये पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से नियमित रूप से नोवेल कोरोना वायरस से बचाव के उपाय एवं लॉकडाउन के नियमों के बारे में बताया गया ।

11. फायर सर्विस द्वारा जनपद के समस्त थानों को नियमित ढंग से सैनिटाइज किया जाता है ।

12. जनपद के समस्त थानों में पशुओं हेतु चारा/खाद्य सामाग्री एवं पानी की व्यवस्था की गयी है।

13. जनपदीय पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों/बच्चों के जन्मदिन व सालगिरह की जानकारी होने पर केक पहुंचाकर उनका जन्मदिन व सालगिरह मनाया जाता है ।

Related Post