Thu. Mar 27th, 2025

महराजगंज : कोतवाली पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन करने वालो को सिखाया सबक ‘ करवा रही उठक बैठक

महराजगंज : कोतवाली पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन करने वालो को सिखाया सबक ‘ करवा रही उठक बैठक

News 17 india.in -May 06, 2021

(लॉक डाउन के उल्लंघन पर महराजगंज कोतवाली पुलिस ने सिखाया सबक, करा रही उठक बैठक)

महराजगंज जिले में लॉकडाउन लगने के बाद भी लोगों का घूमना फिरना बंद नहीं हो रहा है, कई बार निर्देश देने के बावजूद भी अनावश्यक रूप से बाहर निकलने में लोग बाज नहीं आ रहे हैं! ऐसे में महाराजगंज जिले के कोतवाली चौकी पर सघन चेकिंग किया जा रहा है ,जो बेवजह घूम रहे अथवा बाइक व चार पहिया वाहनों से उनकी सघन चेकिंग की जा रही है, इसी कारण आज यह SP प्रदीप गुप्ता भी रोड पर उतर गए थे लेकिन फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं, ऐसे में शाम के वक्त कुछ लोग बेवजह घूम रहे थे उनको कोतवाली पुलिस द्वारा उठक बैठक करा कर ही छोड़ा गया और सख्त निर्देश भी दिया गया!

( महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट…)

Related Post