Tue. Apr 1st, 2025

*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक – 22.05.2020*

*पुलिस अधीक्षक विजय ढुल सिद्धार्थनगर द्वारा वांछितों के गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में निम्नलिखित धाराओं से सम्बंधित अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया न्यायलय*

*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर* आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान वांछितो की गिरफ्तारी के क्रम मे व मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर एवं सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन मे आज दिनांक 22.05.2020 को प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ रामअशीष यादव को जरिये उचित माध्यम सूचना मिली कि मु.अ.सं. 112/2020 धारा 147,148,149,452,325,323,504,506,269,270 भा.द.वि. 3 महामारी अधि. 51(ख) आपदा प्रबन्धन अधि. से सम्बन्धित अभियुक्त अपने गांव परासपिण्डा में मौजूद है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ द्वारा उ.नि. रमाशंकर राय मय हमराह हेका. कृष्णकान्त मिश्रा को मौके पर भेजा गया।अभियुक्त नीलमणि दूबे पुत्र स्व. वीरेन्द्र दूबे ग्राम परासपिण्डा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर को ग्राम परासपिण्डा के पास बने तालाब के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय सिद्धार्थनगर भेजा गया ।blank

Related Post