पीआरओ-सेल/दिनांक- 07/05/2021
थाना- मिश्रौलिया,जनपद- सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर:- लाकडाउन एवम आगामी त्यौहार के संबंध में अ0पु0अधी0 सुरेश चंद्र रावत द्वारा थाना मिश्रौलिया में क्षेत्र के वर्तमान प्रधान व ग्राम चौकीदार के साथ मीटिंग कर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये बताया गया
*अशोक राय, प्रभारी पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* लाकडाउन, आगामी त्यौहार के संबंध में सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में रमेश चंद्र पाण्ड़ेय, पुलिस उपाधीक्षक इटवा व अजय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक मिश्रौलिया के नेतृत्व में आज दिनांक 07.05.2021 को थाना क्षेत्र के सभी वर्तमान ग्राम प्रधान तथा ग्राम चौकिदारो के साथ मिटींग किया गया तथा सभी लोगो से क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये तथा लाकडाउन के नियम का पालन करने के लिये बताया गया ।
शासन-प्रशासन व उच्चाधिकारीगण के आदेश-निर्देश से अवगत कराया गया ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा….)