पीआरओ-सेल/सिद्धार्थनगर
दिनाँक-08-05-2021
कोविड –19 वायरस से बचाव के सम्बन्ध में गांवो में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों व गांव के सभ्रान्त व्यक्तियों की / की गई मीटिंग
========
एक स्वर में ग्राम प्रधानों/बीडीसी ने कहा नहीं होने देंगे विवाद
==========
थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर
=========
*अशोक राय प्रभारी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा* “ग्राम पंचायत चुनाव समाप्ति के पश्चात गांवों में विवाद न होने व कानून व्यवस्था बनाये रखने व कोविड – 19 वायरस से बचाव” के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में व सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व अजय कुमार श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के पर्यवेक्षण / निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक भवानीगंज रवीन्द्र कुमार सिंह द्वारा गांवों में चुनाव के बाद विवाद रोकने व गांवों में कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा कोविड – 19 वायरस से बचाव के सम्बन्ध में थाना क्षेत्र भवानीगंज के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों तथा गांवों के सम्मानित व्यक्तियों की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये मीटिंग की गई । आयोजित मीटिंग में छोटे छोटे झगड़ों / विवादों को पुलिस के संज्ञान में लाने तथा उनका उचित निस्तारण करने की अपील की गई तथा सभी ग्राम प्रधान एंव बीडीसी सदस्यों ने पुलिस / प्रशासन को आवश्वासन दिया कि किसी भी हालत में गांव की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनायेगें । मीटिंग में सभी नवनिर्वाचित सदस्यों तथा गांव के सम्भ्रान्त व्यक्ति को कोविड – 19 वायरस से बचाव / सुरक्षा के सम्बन्ध में प्रसाशन द्वारा दिये गये आदेशों – निर्देशों के अनुपालन हेतु हिदायत किया गया ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा…..)