Thu. Jan 16th, 2025

01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

पीआरओ-सेल/ दिनांक 08.05.2021 जनपद सिद्धार्थनग)

01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तारblank

*अशोक राय, प्रभारी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व रमेश चंद पांण्डेय, क्षेत्राधिकारी इटवा एवं वेद प्रकाश श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक इटवा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 08/05/2021 को मु0अ0सं0- 83/2021 धारा 147, 148, 302, 392, 354, 323 ,504 आईपीसी व 3(1) द-ध व 3(2)5 A में वांछित चल रहे अभियुक्त 1- इश्तियाक उर्फ बगुला पुत्र खलील निवासी ग्राम दुफेड़िया थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण -*
1-इश्तियाक उर्फ बगुला पुत्र खलील निवासी ग्राम दुफेड़िया थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1- वेद प्रकाश श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक इटवा ।
2- आरक्षी बेचन कुमार यादव
3- आरक्षी विजय कुमार यादव।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा…)

Related Post