Thu. Jan 16th, 2025

एस0ओ0जी,सर्विलांस टीम एवं थाना ढेबरूआ पुलिस ने प्रदीप की हत्या व लूट का किया अनावरण, एवं अन्तर्राष्ट्रीय 07 लुटेरों को बम, तमंचा, कारतूस, कार, मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार

पीआरओ-सेल/ दिनांक 09-05-2021

एस0ओ0जी,सर्विलांस टीम एवं थाना ढेबरूआ पुलिस ने प्रदीप की हत्या व लूट का किया अनावरण, एवं अन्तर्राष्ट्रीय 07 लुटेरों को बम, तमंचा, कारतूस, कार, मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तारblank

*दिनांक 01-05-2021 की रात्रि समय 21:30 बजे रामदयाल यादव पुत्र रामलखन यादव निवासी खैरी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा सूचना दिया गया की मेरे पुत्र प्रदीप को अज्ञात लोगों ने चाकू मार दिया जिससे प्रदीप की मृत्यु हो गई है तथा उसका साढू महेश घायल हो गया है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । पुलिस द्वारा महेश को दवा-इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया । उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 95/21 धारा 302,394 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू किया गया.

उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु श्री अशोक राय, पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा तीन टीमों को जिसमें एस0ओ0जी0, सर्विलांस टीम तथा थाना ढेबरूआ पुलिस को सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी शोहरतग,ढ़ के कुशल निर्देशन में लगाया गया ।
दिनांक 08-05-2021 को रात्रि 10:30 बजे उ0नि0 जीवन त्रिपाठी, प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम, एवं सर्विलास टीम को मुखबीर द्वारा सूचना दिया गया कि मुडिला नहर बाग के पास कुछ संदिग्ध लोग बैठे है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं । उक्त सूचना से उ0नि0 जीवन त्रिपाठी, ने श्री तलहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ को अवगत कराया जो पचपेड़वा तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग कर रहे थे । तीनों पुलिस टीम सयुक्त रूप योजना बनाकर पर्याप्त पुलिस बल के साथ अलग-अलग दिशाओं में विभाजित होकर मुडिला बाग की तरफ रवाना हुए । संदिग्ध व्यक्तियों ने जब अपने आप को चारों तरफ पुलिस से धिरा हुआ पाए तो पुलिस टीम पर अन्धा-धुन फायर कर भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा बिना किसी नुकसान के वहां मौजूद सभी 07 लोगों को दिनांक 08-05-2021 समय रात्रि 11:30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया । पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया की हम लोग पुलिस को चारों तफर से देखकर घबरा गए एवं गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस टीम पर फायर झोंक दिए, पुलिस ने कट्टा, कारतूस, कार, मोटरसाइकिल मोबाइल के सम्बन्ध में पूछा तो अभियुक्तगणों ने बताया कि कट्टा कारतूस रफिकुल्ला का है मोटरसाइकिल दिनांक 01-05-2021 को हम लोगों ने प्रदीप की हत्या कर लूटा था, जिसे रफिकुल्ला ने चाकू मारा । हमलोग नेपाल के कृष्णानगर के मनी एक्सचेन्ज सेन्टर जो अमन होटल के पास है को लूटने की फिराक में थे लेकिन लॉकडाउन होने के कारण हमारी योजना बेकार हो गई । उक्त अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया की कार में बम है जिसे पुलिसबल द्वारा सावधानीपूर्वक कब्जे में लिया गया है । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना ढेबरूआ पर निम्नलिखित अभियोग पंजीकृत किए गए ।

1- मु0अ0सं0 95/21 धारा 302,394, 412,120 बी भादवि0 थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर । (सभी 07 अभियुक्तों के विरूद्ध)
2- मु0अ0सं0 99/21 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर । (साबीर के विरूद्ध)
3- मु0अ0सं0 100/21 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर । ( सैयद के विरूद्ध)
4- मु0अ0सं0 101/21 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर । ( रफिकुल्ला के विरूद्ध)
5- मु0अ0सं0 102/21 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर । ( रफिकुल्ला के विरूद्ध)
6- मु0अ0सं0 103/21 धारा 4/5 विस्फोटक अधिनियम थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।( शानू उर्फ आफाक के विरूद्ध)
7- मु0अ0सं0 104/21 धारा 307 भादवि0 थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।( साबिर व सैयद के विरूद्ध)

*नाम पता अभियुक्तगण*
1- सैयद अली उर्फ बब्लू पुत्र मुन्नन साकिन मदरहिया थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- रामदेव विश्वकर्मा पुत्र रामप्रसाद साकिन भरौली थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- रफिकुल्ला खान पुत्र अब्दुला खान साकिन दुधवनिया बुजुर्ग थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- साबीर पुत्र रोजन साकिन वार्ड नं- 09 चरपुरवा कृष्णानगर कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल ।
5- पाण्डेय उर्फ सिराजुद्दीन पुत्र मो0 इशा साकिन दुधवनिया बुजुर्ग थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
6- शानू उर्फ आफाक अहमद पुत्र शफीक अहमद साकिन दुधवनिया बुजुर्ग थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
7- बब्लू उर्फ मैनुद्दीन पुत्र हकिकुल्लाह साकिन दुधवनिया बुजुर्ग थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।

*विवरण बरामदगी-*
1- मृतक प्रदीप का सीम, (अभियुक्त सैयद अली के मोबाइल में)
2- घटना में लूटी गई मोटरसाइकिल रजि0 नं0 DL 65 AQ 8395 (पैशन प्रो)
3- घटना में लूटी गई मोबाइल एक (महेश का )
4- घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल रजि0 नं0 UP 55 J 6493 (होण्डा शाईन )
5- घटना में प्रयुक्त चाकू एक अदद
6- एक अदद बम जिन्दा, तीन अदद तमन्चा, दो अदद जिन्दा कारतूस व दो फायर कारतूस ।
7- एक अदद कार रजि0 नं0 UP 35 AH 5317 (हुन्डई I-20)

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. तहसीलदार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. उ0नि0 जीवन त्रिपाठी, प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
3 . उ0नि0 विक्रम अजीत राय, प्रभारी चौकी बढ़नी, थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
4. हे0का0 राजीव शुक्ला एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
5. हे0का0 आनन्द प्रकाश एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
6. हे0का0 रवीन्द्र कुमार यादव थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
7. आरक्षी दिलीप कुमार द्विवेदी सर्विलांस टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
8. आरक्षी अखिलेश यादव एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
9. आरक्षी मृत्युंजय कुशवाहा एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
10. आरक्षी पवन तिवारी एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
11. आरक्षी वीरेन्द्र त्रिपाठी एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।

*उपरोक्त सराहनीय कार्य हेतु पुलिस महानिरीक्षक, बस्ती, परिक्षेत्र बस्ती द्वारा पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु रु0 नकद 50,000-/ से पुरस्कृत किया गया ।*

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर ईन चीफ विजयकुमारमिश्रा….)

Related Post