पीआरओ सेल-जनपद सिद्धार्थनगर
दिनांक 11.05.2021
कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद के सभी 399 कण्टेनमेण्ट जोन की सतत चेकिंग अभियान जारी, आम जन-मानस में फैलायी जा रही जागरूकता
अशोक राय, प्रभारी पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा” कोविड 19 से बचाव हेतु चलाये जा रहे जागरूकता अभियान व कण्टेनमेण्ट जोन की चेकिंग के अभियान के अन्तर्गत, सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों द्वारा थाना स्थानीय क्षेत्र में कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु बनाये गये सभी 399 कन्टेनमेण्ट जोन की चेकिंग किया गया । श्री अशोक राय, प्रभारी पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर व श्री सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा स्वयं मधुकरपुर गांव पहुँचकर कण्टेनमेण्ट जोन में निरीक्षण किया गया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । सतत चेकिंग अभियान के क्रम में अनावश्यक रूप से लोगों की आवाजाही को रोका जा रहा है । लाऊड हेलर के माध्यम से आम जन-मानस को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है जिससे नोवेल कोरोना वायरस को हराया जा सके । कोविड – 19 से बचाव हेतु मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की गई ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा…)